Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शमिता शेट्टी की फिल्म 'द टेनेंट' हुई रिलीज, एक्ट्रेस ने बेहतर समाज की कामना करते हुए लिखा नोट

हमें फॉलो करें शमिता शेट्टी की फिल्म 'द टेनेंट' हुई रिलीज, एक्ट्रेस ने बेहतर समाज की कामना करते हुए लिखा नोट

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (11:08 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी काफी समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर चुकी हैं। शमिता शेट्टी फिल्म 'द टेनेंट' के जरिए अकेली, सशक्त स्वतंत्र मजबूत महिला और एक प्रभावशाली कहानी के साथ सिनेमाघरों में वापसी की है। जैसे ही फिल्म हुई, शमिता ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने प्रशंसकों से फिल्म देखने का आग्रह किया।

 
फिल्म की कुछ झलकियां तस्वीरों के साथ साझा करते हुए शमिता शेट्टी, सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए महिलाओ के पक्ष में एक हक चाहती हैं वो लिखती हैं कि 'एक ऐसी फिल्म जिस पर मुझे बहुत गर्व है। एक ऐसी कहानी जिसे उन सभी महिलाओं को बताने की जरूरत है, जो समय-समय पर पुरूष प्रधान समाज का शिकार रही हैं।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, वे इसके लिए निजता, लिंगवाद या निरंतर निर्णय की कमी से उनपर सवाल उठते हैं कि क्या पहनती हैं या वे कैसी रहती हैं। द टेनेंट में मीरा की यात्रा विशेष रूप से मेरे दिल के करीब है क्योंकि मैंने मेरे जीवन में बहुत सारे निरंतर निर्णय लिए गए हैं... बहुत कम लोग मेरी कहानी को समझना चाहते थे पर मुझपर लगातार जज करते रहते हैं।
 
उन्होंने लिखा, यहां हमारे समाज में मुझे एक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है, एक ऐसे परिवर्तन कि जो हमारी महिलाओं को अपना जीवन बिना किसी खेद के जीने देगा, अपने सपनों को जीने के लिए साहस के साथ आगे बढ़ने देगा.. बिना किसी चीज से डरे ! किरायेदार आखिरकार आपके पास के सिनेमाघरों में आ गया है, मेरी खूबसूरत ट्राइब.. जाओ इसे देखो।
 
कहानी को खूबसूरती से आगे बढ़ाते हुए, शमिता शेट्टी न केवल द टेनेंट के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं, बल्कि समाज में एक महिला-केंद्रित, समकालीन कथात्मक बातचीत को भी प्रस्तुत करती हैं। आधुनिक, एकल महिला के प्रति समाज के प्रचलित पूर्वाग्रहों और निर्णयों को प्रतिबिंबित करते हुए, शमिता शेट्टी रूढ़िवादी भारतीय परिवेश में महिला जाति के संघर्षों पर प्रकाश डालती हैं। 
 
यशराज की फिल्म मोहब्बतें से अपनी शुरुआत करने के बाद, शमिता ने न केवल सिल्वर स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ी, बल्कि टेलीविजन और ओटीटी पर भी धूम मचाई और अब 'द टेनेंट' के जरिये सिल्वर स्क्रीन पर कमाल की वापसी कर रही हैं, जो काबिले तारीफ हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मधुबाला को हमेशा रही सच्चे प्यार की तलाश: हर किसी को नहीं मिलता प्यार जिंदगी में