Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शार्क टैंक इंडिया 2 : बेंगलुरु की महिला एंटरप्रेन्योर्स लेकर आईं नया आइडिया, बढ़ाएंगी फूलों की ताजगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शार्क टैंक इंडिया 2 : बेंगलुरु की महिला एंटरप्रेन्योर्स लेकर आईं नया आइडिया, बढ़ाएंगी फूलों की ताजगी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (17:11 IST)
जब से 'शार्क टैंक इंडिया' के दूसरे सीज़न की घोषणा हुई है, तब से ही दर्शक दिल थामकर इसका इंतजार कर रहे हैं। 2 जनवरी से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर स्ट्रीम होने जा रहे इस शो में भारत के उभरते एंटरप्रेन्योर्स को अपने आइडियाज़ को सफल और स्थायी बिज़नेस में तब्दील करने के लिए एक प्लेटफॉर्म दिया जाता है। 

 
एक बार फिर पूरा भारत, देश भर की बेहतरीन पिचेस का गवाह बनेगा। इस सीज़न की शुरुआत होगी 'हूवु फ्रेश' से, जो फूलों के पारंपरिक व्यवसाय को नए स्वरूप में ढाल रहा है।
 
हूवु फ्रेश एक औसत स्केल वाला फूलों का व्यवसाय है, जिसे बेंगलुरु की महिला एंटरप्रेन्योर्स यशोदा कारुतुरी और रिया कारुतुरी ने को-फाउंड किया है। उन्होंने फूलों के व्यवसाय में एक ऐसी नवीनता लाई, जो इस उद्योग को तेजी से विकसित होने में मदद कर सकती है। 
 
शार्क टैंक इंडिया के सेट पर यशोदा और रिया ने अपनी क्रांतिकारी खोज से शार्क्स को बेहद आकर्षित किया, जिससे फूलों की ताजगी 2 दिनों से बढ़ाकर 15 दिन तक बरकरार रखी जा सकती है। 
 
80 लाख रुपए के बदले में 1% इक्विटी की मांग के साथ यशोदा और रिया, नमिता और विनीता और पियूष और अमन के ऑफर्स के बीच विचार करती नजर आएंगी। 
 
जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन राहुल दुआ के द्वारा होस्ट किए जाने वाले शार्क टैंक इंडिया 2 में सीज़न 1 के शार्क्स - अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम - पीपल ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ), अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर एवं सीएमओ), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर एवं सीईओ), पियूष बंसल (लेंसकार्ट के फाउंडर एवं सीईओ) के साथ इस सीज़न के नए शार्क अमित जैन (कार देखो ग्रुप, इंश्योरेंस देखो डॉट कॉम के सीईओ और को-फाउंडर) शामिल होंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शो 'तेरी मेरी डोरियां' में अपने किरदार में ढ़लने के लिए विजयेंद्र कुमेरिया ने ली इस सुपरस्टार से प्रेरणा