Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी से पहले शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी को दिया था यह बेशकीमती तोहफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी से पहले शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी को दिया था यह बेशकीमती तोहफा

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 जून 2024 (11:13 IST)
Sharmila Tagore: शर्मिला टैगोर अपने समय की बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक थीं। उन्होंने 1966 में एक मैगजीन के कवर पेज के लिए बिकिनी फोटोशूट करवाकर तहलका मचा दिया था। शर्मिला टैगोर अपने निजी जीवन के लिए भी खूब चर्चा में रहती थीं। उन्होंने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी संग शादी रचाई थीं।
 
हाल ही में शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी के पहले का एक किस्सा बताया है। शर्मिला ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने मंसूर अली खान को मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत उस वक्त 1 लाख रुपए थी। वहीं अपने बिकिनी फोटोशूट पर मंसूर के रिएक्शन के बारे में भी बताया। 
 
webdunia
कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट में बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने कहा, मुझे आज भी याद है कि शादी से पहले हम दोनों जब भी मिलते थे तो एक दूसरे के लिए कुछ न कुछ लाते थे। लेकिन मैंने उन्हें एक बेशकीमती तोहफा दिया था, जिसकी कीमत उस दौर में एक लाख रुपए थी। 
 
शर्मिला ने कह, वो गिफ्ट एक मर्सिडिज कार थी, जी हां उस समय वह गाड़ी 1 लाख रुपए की आती थी। आप सीधे कार नहीं खरीद सकते थे, आपको मंजूरी लेनी होती थी। मैंने इंतजार किया और जब अनुमति मिल गई तब वो कार मैंने उनको गिफ्ट की। 
 
वहीं अपने बिकिनी फोटोशूट को लेकर मचे बवाल पर शर्मिला ने कहा, मेरे पति बहुत अलग थे। वो बहुत कम परेशान थे, वो बहुत सपोर्टिव थे। वो बहुत शांत और नॉन जजमेंटल थे। वो लंदन में थे। उन्हें पता नहीं था कि यहां क्या चल रहा है। मुझे लगता है संसद में भी सवाल पूछे गए थे। मुझे आइडिया नहीं था कि इसपर इतना बवाल हो जाएगा। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैं यंग थी, मेरा फिगर अच्छा था और किसी ने मुझे ऐसा करने के लिए फोर्स नहीं किया था। कैमरामैन ने मुझसे इस बारे में कुछ कहा था, लेकिन मैंने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था। 
 
बता दें कि शर्मिला टैगोर ने साल 1968 में मंसूर अली खान पटौदी संग शादी रचाई थी। उस समय शर्मिला इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं वहीं मंसूर भारतीय क्रिकेट का सितारा थे। दोनों के तीन बच्चें सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली पटौदी हैं। साल 2011 में मंसूर अली पटौदी का निधन हो गया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित सराफ के हाथ लगी पैन-इंडिया फिल्म, मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ में आएंगे नजर