Bigg Boss OTT 3 Elimination: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में पहले ही दिन से घमासान मचा हुआ है। घरवाले कभी राशन के लिए झगड़ रहे हैं तो कभी किचन में फैली गंदगी की वजह से। वहीं बिग बॉस ने पहले ही हफ्ते में सभी घरवालों को नॉमिनेशन टास्क भी दे दिया।
6 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था। इसके बाद जनता के फैसले पर घर से बेघर होने के लिए दो नाम नॉनिमेट किए गए। इनमें शिवानी कुमारी और नीरज गोयत का नाम था। वहीं अब शो का पहला एलिमिनेशन हो गया है। नीरज गोयत को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार शो के पहले हफ्ते में मिड वीक इविक्शन हुआ और एक कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। शिवानी कुमारी और नीरज गोयत, जिन्हें जनता की एजेंट सना सुल्तान ने नॉमिनेशन में डाला था। अब उम्मीद तो यही थी कि इस बार कोई नहीं जाएगा क्योंकि घरवालों को अभी ज्यादा समय नहीं मिला है।
द खबरी ने एक्स पर दावा किया कि कि नीरज गोयत का इविक्शन हो गया है और ये सब घरवालों के वोट्स के आधार पर हुआ है। घरवालों ने शिवानी कुमारी को सेफ किया है और नीरज गोयत को बाहर करने का फैसला किया है। बिग बॉस ने दोनों कंटेस्टेंट्स की वोटिंग लाइन्स खोली थी, लेकिन इसके बावजूद घरवालों के वोट्स के आधार पर इविक्शन किया गया है।
कौन हैं नीरज गोयत
नीरज गोयत हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले हैं। वह पेशे से एक प्रो-बॉक्सर हैं। नीरज ने डब्लूबीसी एशिया खिताब अपने नाम किया है। वह बॉक्सिंग से जुड़ी रील्स शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर नीरज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।