हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दोनों बेटियों और एक्टर पूरब कोहली के बाद एक्ट्रेस शेफाली शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई। कुछ दिन पहले शेफाली के फेसबुक अकाउंट से ही कोरोना पॉजिटिव होने की बात लिखी गई थी। अब इसपर एक्ट्रेस का बयान सामने आया है।
‘दिल धड़कने दो’ एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों को खारिज करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है।
शेफाली ने लिखा- ‘बीती रात मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। सुबह जब मैं सोकर उठी तो कई लोगों के मैसेजेस आए हुए थे। वो चिंता जाहिर कर रहे थे। सबसे अच्छी बात उन्होंने अपना नंबर शेयर किया और कहा कि अगर कोई भी जरूरत हो तो मैं उन्हें फोन कर लूं। ये वो लोग हैं जिनसे मैं मिली हूं या शायद नहीं भी मिली हूं, या एक बार मिली हूं।’
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘उनमें से बहुत से लोगों ने यह भी कहा कि यह आप नहीं लग रही है, यह एक सकारात्मक रुख नहीं है और यह आपकी तरह नहीं लग रहा है, लगता है कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। दोस्तों और परिचितों के इस तरह के मैसेजेस ने दिल को छू लिया। यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि लोग आपके पास तब पहुंचते हैं जब उन्हें लगता है कि आपको उनकी जरूरत है।’
शेफाली आगे लिखती हैं कि ‘मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मैं एक एक्ट्रेस हूं। उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उन्हें एक इंसान की परवाह है। मैं कहना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और इस पूरी स्थिति से निपट रही हूं जैसा कि हर कोई कर रहा है।’
शेफाली कहती हैं, ‘मैं ठीक हूं और मैं कभी भी इतना निगेटिव नहीं सोचूंगी। घर पर हम सभी ठीक हैं और सुरक्षित हैं। हम कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं जैसा कि मेरे पोस्ट में लिखा था। सभी का शुक्रिया।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो शेफाली आखिरी बार नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम्स’ में नजर आई थीं। सीरीज में उनके अलावा रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तेलंग भी मुख्य भूमिकाओं में थे।