Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

’किसी का भाई किसी की जान' के गाने की शूटिंग के दौरान राघव जुयाल संग शहनाज और जस्सी गिल ने की खूब मस्ती, देखिए बीटीएस वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें ’किसी का भाई किसी की जान' के गाने की शूटिंग के दौरान राघव जुयाल संग शहनाज और जस्सी गिल ने की खूब मस्ती, देखिए बीटीएस वीडियो

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (17:27 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर ने रिलीज होने के बाद से ही पूरे देश में हलचल मचा दी है। हर तरफ फैंस फिल्म के ट्रेलर की ही चर्चा करते दिख रहें है। अब फिल्म की रिलीज के लिए लोगों की एक्साइटमेंट को डबल करते हुए फिल्म के मेकर्स ने 'किसी का भाई किसी की जान' कास्ट के मजेदार पलों को कैप्चर करते हुए एक बिहाइंड द सीन वीडियो जारी किया है। 

 
इस वीडियो में राघव जुयाल के साथ शहनाज गिल और जस्सी गिल को दिखाया गया है और दिखाया गया है कि कैसे वो 'बिल्ली बिल्ली' गाने की शूटिंग के दौरान मस्ती कर रहे हैं। बीटीएस वीडियो में शहनाज गिल और जस्सी गिल को फोरग्राउंड में घूमते हुए दिखाया गया है, जबकि बैकग्राउंड में फिल्म का बेहद लोकप्रिय गाना बिल्ली बिल्ली प्ले हो रहा है। 
 
वीडियो में राघव जुयाल को भी इस मस्ती में शामिल होते देखा जा सकता हैं और ऐसा लगता है कि मानों तीनों शुटिंग के बीच ब्रेक को खूब एंजॉय कर रहें है। जबकि यह गाना फिलहाल अपनी मस्ती और दिलकश बीट्स के साथ जनता के दिलों पर राज कर रहा है, वहीं गाने का यह मजेदार बीटीएस वीडियो देखने के बाद अब तो फिल्म की रिलीज के लिए उत्साह और बढ़ चुका है।
 
सलमान खान प्रोडक्शन की किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस। ये फिल्म इस ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्वक सेन की फिल्म 'दास का धमकी' हिंदी में रिलीज के लिए तैयार, प्रीमियर इवेंट में छाई स्टारकास्ट