Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'व्हॉट्स लव गॉट टु डू विद इट' के लिए ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए शेखर कपूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म 'व्हॉट्स लव गॉट टु डू विद इट' के लिए ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए शेखर कपूर

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (16:56 IST)
shekhar kapur wins best director award: शेखर कपूर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बचा चुके हैं। वहीं अब उन्होंने अपनी नई फिल्म 'व्हॉट्स लव गॉट टु डू विद इट' के लिए ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शेखर कपूर को बेस्ट डायरेक्टर का ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया है।
 
अवॉर्ड समारोह में फिल्म को नौ श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया था, जिनमें से फिल्म ने चार अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। बेस्ट डायरेक्टर के अलावा बेस्ट ब्रिटिश फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी फिल्म को मिला।
 
शेखर कपूर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, शुक्रिया ब्रिटिश नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स। यह एकदम अनपेक्षित सम्मान है। लेकिन, सही मायनों में यह पुरस्कार व्हॉट्स लव... टीम का है। कोई भी निर्देशक इस टीम को जोड़कर ही बनता है।
 
व्हॉट्स लव गॉट टु डू विद इट ब्रिटिश रोमांटिक कॉमेडी है, जो ब्रिटेन के साथ अमेरिका और भारत में रिलीज हुई थी। लिली जेम्स शाजाद लतीफ, शबाना आजमी, एमा थॉम्पसन, सजल अली, ओलिवर क्रिस और आसिम चौधरी ने इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभाए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धनुष की 'डी50' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग