Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रैप सॉन्ग 'ये करते हैं जज' में नजर आएंगी शर्लिन चोपड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sherlyn Chopra Music Video

WD Entertainment Desk

, रविवार, 11 जून 2023 (16:44 IST)
sherlyn chopra: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा जल्द ही रैप सॉन्ग 'ये करते हैं जज' में नजर आने वाली हैं। शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि उनका रैप सॉन्ग 'ये करते हैं जज' समाज के दोहरे मानकों के बारे में बहुत कुछ बताता है। एक्ट्रेस ने कहा उनका रैप म्यूजिक वीडियो उनसभी लोगों के लिए करारा तमाचा होगा, जिन्होंने कभी एक कलाकार के रूप में उनकी क्षमता पर शक किया था।
 
शर्लिन चोपड़ा ने कहा, मेरा अपकमिंग रैप सॉन्ग हमारे समाज के दोहरे मानकों के बारे में बहुत कुछ बताता है। यह आसान नहीं है। खुद पर विश्वास करना आसान नहीं है। मेरे रैप म्यूजिक वीडियो का मूल खुद पर विश्वास के साथ जीवन को बेहतरीन बनाने पर आधारित है।
 
उन्होंने कहा, रैप गाना जिसे मुंबई के बाहरी इलाके में शूट किया गया है, स्पीड और स्वैग के साथ मुझे यकीन है कि यह युवाओं द्वारा बेहद पसंद किया जाने वाला है!मैंने रैप सॉन्ग और इसके म्यूजिक वीडियो में अपना दिल और आत्मा झोंक दी है! मैं इस रैप सॉन्ग के लिए फिट रहने के लिए वर्कआउट रूटीन का पालन कर रही हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुर्का पहन मस्जिद पहुंचीं जैस्मिन भसीन, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल