Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉकडाउन में शिल्पा शेट्टी ने केक का लालच देकर बेटे विवान से दबवाए पैर, वीडियो वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉकडाउन में शिल्पा शेट्टी ने केक का लालच देकर बेटे विवान से दबवाए पैर, वीडियो वायरल
, रविवार, 5 अप्रैल 2020 (12:38 IST)
कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन जारी है। इस बीच सेलेब्स अपने अपने घरों में बंद होने को मजबूर हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपने पोस्ट को फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह अपने बेटे विवान को केक का लालच देकर पैर दबवाती नजर आ रही हैं।

 
शिल्पा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में शिल्पा शेट्टी बेड पर लेटी हुई हैं, तो वहीं उनके बेटे वियान उनके पैर दबा रहे हैं। शिल्पा बेटे से कहती हैं कि इसके बदले वो उनके लिए केक बनाएंगी। वियान कहते हैं कि उन्हें दो परतों वाली केक चाहिए। जिस पर शिल्पा हामी भरती हैं।
 
शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था कि मेरी मां हमें शूट कर रही है लेकिन वे एक बेहद खास मोमेंट को रिकॉर्ड करने में कामयाब रहीं।'
 
उन्होंने लिखा, इस वीडियो को देखने के बाद मुझे एहसास होता है कि बच्चे होना बेहद सुखद अहसास है। वो भी ऐसे बच्चे जिनके साथ आप दोस्त भी हो सकते हैं और जिनसे आप महत्वपूर्ण चीजों को लेकर बात कर सकते हैं। मैं बेहद खुश हूं कि मेरा बेटा सबसे रिस्पेक्ट के साथ पेश आता है, सेंसिबल है और इतनी छोटी उम्र से ही चीजों को समझता है। 
 
मैं उसके साथ बातचीत काफी इंजॉय करती हूं। इसी के साथ ही मैं सभी पेरेंट्स और बच्चों के लिए स्पेशल प्रार्थना भी करना चाहती हूं जो इस मुश्किल समय में है। उम्मीद करती हूं कि हम सब इन कठिन हालातों से स्ट्रॉन्ग होकर निकलेंगे। आप सब घर में रहिए। सुरक्षित रहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पैरासाइट' का रिव्यू चोरी करने के आरोप पर उर्वशी रौटेला ने दी सफाई, बोलीं- मैंने नहीं मेरी टीम ने किया