Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म के टिकट के लिए शिल्पा शेट्टी ने सिखाया 'स्पाइडरमैन' को डांस, वायरल हो रहा फनी वीडियो

हमें फॉलो करें फिल्म के टिकट के लिए शिल्पा शेट्टी ने सिखाया 'स्पाइडरमैन' को डांस, वायरल हो रहा फनी वीडियो
, गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (12:31 IST)
मार्वल स्टूडियो की 'स्पाइडरमैन : नो वे होम' भारत में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर दीवानगी इस कदर है कि टिकट लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। आम जनता ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी 'स्पाइडरमैन' का टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है।

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी फिल्म का टिकट नहीं मिल पा रहा है और वह स्पाइडरमैन से ही टिकट मांग रही हैं। दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिल्पा स्पाइडरमैन फिल्म की एक टिकट पाने के लिए क्या-क्या करती हैं, यह देखने के लिए मिल रहा है।
 
वीडियो में शिल्पा शेट्टी फिल्म के टिकट के लिए स्पाइडरमैन को ठुमके लगाना सिखा रही हैं। इसके बाद वह 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर भी स्पाइडरमैन को डांस सिखाने की कोशिश करती हैं। लेकिन आखिरी में स्पाइडरमैन उन्हें इशारों में बताता है कि उनके पास फिल्म की टिकट नहीं है। 
 
इसके बाद शिल्पा गुस्सा हो जाती हैं। वह कहती हैं कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह घर नहीं जा पाएंगी और वियान उनका बुरा हाल करेगा। इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी आती है, स्पाइडी। और, यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप मुझे टिकट दिलाएं, कहीं ऐसा न हो कि मेरे लिए घर जाने का कोई रास्ता न बचे क्योंकि मैं उन्हें वेब पर नहीं ढूंढ पाई।
 
बता दें कि 'स्पाइडरमैन : नो वे होम' भारत में इंग्लिश के अलावा हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में करीब 18 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि गुरुवार के सारे टिकट बिक चुके हैं और शनिवार और रविवार के शो भी तेजी से भर रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे 'अतरंगी रे' और 'व्हिसलब्लोअर' के कलाकार