Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

20 साल बाद साउथ सिनेमा में कमबैक करने जा रहीं Shilpa Shetty, Mahesh Babu की फिल्म में आएंगी नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें 20 साल बाद साउथ सिनेमा में कमबैक करने जा रहीं Shilpa Shetty, Mahesh Babu की फिल्म में आएंगी नजर
, गुरुवार, 20 मई 2021 (12:07 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम का डंका एक समय फिल्म इंडस्ट्री में बजता था। लेकिन पिछले लंबे समय से एक्ट्रेस बॉलीवुड से गायब चल रही हैं। वह फिल्म निक्कमा से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं। ताजा खबरों के अनुसार शिल्पा करीब 20 साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं।

 
खबरों के अनुसार शिल्पा शेट्टी महेश बाबू स्टारर 'SSMB28' में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में फिल्म के लिए शिल्पा से संपर्क किया गया। इस फिल्म को लेकर पहले ही दर्शक बेहद उत्साहित हैं और अब इससे शिल्पा का नाम भी जुड़ गया तो बेशक फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाएगा। 
 
बताया जा रहा है कि शिल्पा फिल्म में महेश बाबू की चाची का किरदार निभा सकती हैं। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। 
 
webdunia
शिल्पा ने 1996 में 'शशा वीरुदू सागरा कन्या' से साउथ में कदम रखा था। इसमें उनके काम की सराहना हुई थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। शिल्पा को साउथ में आखिरी बार 2001 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'भलेवादिवी बैसू' में देखा गया था।
 
महेश बाबू की यह फिल्म साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी। खबर आई थी कि महेश बाबू इस फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। वह इसमें एक अनदेखे अवतार में नजर आएंगे। अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं। 
 
शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'निकम्मा' से 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। सब्बीर खान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'हंगामा 2' में भी अहम भूमिका निभाती दिखेंगी। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, मिजान जाफरी और राजपाल यादव नजर आएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निर्देशक Suneel Darshan के साथ इतनी फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन करना चाहते थे Akshay Kumar