Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिल्पा शिरोडकर कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिल्पा शिरोडकर कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं
, शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (12:13 IST)
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीन लगाने का काम कई देशों में शुरू हो गया है। भारत में ट्रायल चल रहा है और आगामी दिनों में यहां भी वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा, इसी बीच खबर मिली है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने वैक्सीन लगवा लिया है।
 
शिल्पा शिरोडकर ने यह काम भारत में नहीं बल्कि दुबई में किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।  
 
शिल्पा ने फोटो भी शेयर की है जिसमें वे मास्क बांधे हुए हैं। बांह पर पट्टी बंधी है। शिल्पा ने कैप्शन लिखा है कि वैक्सीन लगवा लिया है और मैं सुरक्षित हूं। थैंक यू यूएई। 
 
संभवत: शिल्पा वैक्सीन लगवाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। अब तक किसी भी एक्ट्रेन ने यह काम नहीं किया है। 
 
शिल्पा अस्सी और नब्बे के दशक में फिल्मों में सक्रिय रहीं थीं। गोपीकिशन, किशन कन्हैया, भ्रष्टाचार, आंखें, हम जैसी फिल्में वे कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने टीवी सीरियल 'एक मुट्ठी आसमान' भी किया था। वे फिल्म एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KGF Chapter 2 का टीजर आया सामने, यश ने किया रॉकी के किरदार का खुलासा