शिवाय फिल्म अजय देवगन के दिल के बेहद करीब है। इस फिल्म पर उन्होंने दो वर्ष खर्च किए। निर्देशन और अभिनय की दोहरी जवाबदारी संभाली। हालांकि बॉक्स ऑफिस परिणाम अपेक्षा से कम रहा, परंतु अजय के प्रशंसकों को यह फिल्म पसंद आई।
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 'शिवाय' जब बन रही थी तब अजय ने इसके सीक्वल के बारे में सोचा था। एक सूत्र ने हमें बताया 'अजय सर, शिवाय को फ्रेंचाइज़ी में बदलना चाहते हैं। वे शिवाय को ऐसे किरदार में बदलना चाहते हैं जो असंभव कारनामों को कर दिखाए। 'शिवाय 2' को लेकर भी उनके दिमाग में कुछ है।'
क्या 'शिवाय' को सफलता न मिलने का असर सीक्वल पर पड़ेगा? पूछने पर सूत्र ने बताया 'संभव है कि अजय देवगन जल्दबाजी ना करें। अभी वे दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं। अच्छी कहानी मिलते ही वे इस बारे में सोचेंगे। शिवाय का सीक्वल जरूर बनेगा, लेकिन इसमें समय लगेगा।'