Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आई वांट टू टॉक के लिए परफेक्ट चॉइस क्यों हैं अभिषेक बच्चन? निर्देशक शूजित सरकार ने बताया

Advertiesment
हमें फॉलो करें आई वांट टू टॉक के लिए परफेक्ट चॉइस क्यों हैं अभिषेक बच्चन? निर्देशक शूजित सरकार ने बताया

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (15:21 IST)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिषेक कई लुक्स में नजर आने वाले हैं। हाल ही में निर्देशक शूजित सरकार ने फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन को पिता का रोल देने के पीछे की असली वजह साझा की है।
 
शूजित ने कहा, अभिषेक में वो खास बात है जो पिता और बेटी के रिश्ते की जटिलता को अच्छे से दर्शाती है। उनकी गर्मजोशी और सादगी इस रोल के लिए एकदम फिट थी। हम दोनों लंबे समय से एक साथ काम करना चाहते थे, और यह परिवार और रोजाना जीवन पर आधारित कहानी बिल्कुल सही थी। अभिषेक ने अपनी अदाकारी से किरदार को असली जान दी है, खासकर छोटे-छोटे पलों को बड़े खूबसूरत तरीके से पेश किया है।
 
webdunia
शूजित के पास आम लोगों को अनोखी कहानियों में दिखाने का एक खास टैलेंट है, जो उनकी फिल्मों को कनेक्ट करने वाली और आइकॉनिक बनाता है। उनकी पिछली कुछ फिल्में जैसे पीकू, सरदार उधम, अक्टूबर और मद्रास कैफे को दुनिया भर में क्रिटिकल तौर पर तारीफ मिली हैं।
 
यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जहां अर्जुन (अभिषेक के द्वारा निभाया गया रोल) एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जो अंदरूनी लड़ाई के साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है।
 
'आई वांट टू टॉक' अभिषेक और शूजित की पहली फिल्म है, जो 22 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी। शूजीत की आकर्षक कहानी और सिनेमैटोग्राफी के साथ अभिषेक बच्चन की बेहतरीन एक्टिंग फिल्म को क्रिटिकल और कमर्शियल सफलता दिलाने में मदद करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइम वीडियो ने की ओरिजिनल ड्रामा सीरीज वैक गर्ल्स के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा