Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना की चपेट में आए श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत, गोवा में खुद को किया क्वारंटाइन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना की चपेट में आए श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत, गोवा में खुद को किया क्वारंटाइन
, रविवार, 13 दिसंबर 2020 (14:25 IST)
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबसे फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर दोबारा काम शुरू किया गया है तब से इस महामारी ने इंडस्ट्री में भी तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब खबर आई है कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई और बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 

 
शक्ति कपूर ने सिद्धांत के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, मेरे बेटे में कोरोना के लक्षण थे और उसने अपना टेस्ट करवाया है।

वहीं दूसरी ओर सिद्धांत ने भी पुष्टि कर दी है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को उन्हें अचानक किसी भी चीज का स्वाद आना बंद हो गया था। सिद्धांत ने आगे कहा, जब मेरा स्वाद जाने लगा तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपना कोरोना टेस्ट करवा लेना चाहिए।
 
अभिनेता ने बताया, मैं इस समय गोवा में हूं और यहां हमारे घर में ही मैं सेल्फ क्वारंटाइन हो गया हूं। मुझे खुशी है कि मैं मुंबई की भीड़-भाड़ वाली जगह में नहीं हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं कुछ ही दिनों में इस संक्रमण को हराकर ठीक हो जाऊंगा।
 
सिद्धांत ने 1997 में फिल्म 'जुड़वा' से अपना अभिनय सफर शुरू किया था। इस फिल्म में उन्होंने रंगीला के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके जवानी वाले रोल को उनके पिता शक्ति कपूर ने अदा किया। सिद्धांत कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
 
सिद्धांत कपूर 'शूटआउट एट वडाला', 'जज्बा' और 'हसीना पारकर' जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। जल्द ही उन्हें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' में देखा जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस मलयालम फिल्म के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, निभाएंगी फॉरेंसिक ऑफिसर का किरदार