Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दर्शकों को हंसी के साथ डराने आ रहे श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर, इस‍ दिन रिलीज होगी फिल्म कपकपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shreyas Talpade

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (12:47 IST)
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कपकपी' में नजर आने वाले हैं। दिवंगत फिल्म निर्माता संगीथ सिवन द्वारा निर्देशित 'कपकपी' में सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी, दिनकर शर्मा और अभिषेक कुमार भी हैं। 
 
फिल्म का निर्माण जयेश पटेल और उमेश कुमार बंसल ने ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है और इसे ज़ी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है। पटकथा सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी द्वारा लिखी गई है। इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। 'कपकपी' 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
निर्माता जयेश पटेल ने कहा, संगीथ जी ने हमें फिल्म का पहला कट पहले ही दे दिया था, इसलिए आप स्क्रीन पर जो देखेंगे वह पूरी तरह से उनका विजन है। और मुझे लगता है कि वह हमेशा हमारे साथ हैं, हमारा समर्थन और मार्गदर्शन करते हैं। उनके असामयिक निधन के बाद, यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं रह गई बल्कि यह उनके द्वारा शुरू की गई फिल्म को पूरा करने का सामूहिक वादा बन गई। 
 
उन्होंने कहा, कपकपी आम हॉरर-कॉमेडी नहीं है, यह जंगली, अनफ़िल्टर्ड और ऐसे किरदारों से बनी है, जो बेहद परिचित लगते हैं। यह डर के साथ उसी तरह खेलती है जैसे कोई शरारती व्यक्ति अंधेरे में टॉर्च के साथ खेलता है - कभी भी पूर्वानुमानित नहीं, हमेशा थोड़ा दुष्ट।
 
श्रेयस तलपड़े ने कहा, जैसा कि नाम से पता चलता है, कपकपी रोंगटे खड़े करने वाली फिल्म है। वह रोंगटे खड़े करने वाली फिल्म, जो डर के पूरी तरह से हावी होने से ठीक पहले होती है। यह संगीथ सिवन सर की सबसे बेहतरीन हॉरर कॉमेडी में से एक है। मुझे उनकी बहुत याद आती है। उन्हें आज हमारे साथ होना चाहिए था ताकि वे उस फिल्म की रिलीज देख सकें, जिसके लिए वे इतने भावुक थे। 
 
तुषार कपूर ने कहा, कपकपी की सेटिंग बहुत यथार्थवादी है और किरदार बेहद भरोसेमंद हैं। हॉरर तत्व एक ओइजा बोर्ड के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे हिंदी सिनेमा में बहुत ज़्यादा नहीं दिखाया गया है। संगीथ जी ने अपने अभिनेताओं को स्क्रिप्ट के ढांचे के भीतर सुधार करने की आज़ादी दी, जिससे हमारे प्रदर्शन में गहराई और प्रामाणिकता आई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फॉर्च्यून इंडिया की मोस्ट पावरफुल वीमेन 2025 की लिस्ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण