इंसाफ की आस में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता, बोलीं- हमें जानना है क्या हुआ था...
सुशांत ने निधन के साढ़े तीन साल भी उनकी मौत का रहस्य नहीं सुलझ पाया है
Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। एक्टर की लाश बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मिली थी। सुशांत ने निधन के साढ़े तीन साल भी उनकी मौत का रहस्य नहीं सुलझ पाया है। सुशांत के निधन के बाद कई थियोरीज बनाई गईं। कुछ लोगों ने इसे हत्या बताया तो कुछ ने कहा कि एक्टर को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया।
सीबीआई जांच के बावजूद अभी भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सुशांत के फैंस और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाती रहती हैं। श्वेता ने अपनी किताब 'पेन : ए पोर्टल टू एनलाइटनमेंट' में भाई सुशांत के बारे में लिखा है।
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने कहा, हमें जानना है कि हमारे प्यारे सुशांत के साथ क्या हुआ था और सबको जानना है। जब तक हम वो नहीं जानेंगे, तब तक हम में से किसी को भी क्लोजर नहीं मिलना है। इसलिए हमें सच का पता लगाना है। हमें न्याय के लिए आवाज उठाते रहना है। सीबीआई को इन्वेस्टिगेट करने के लिए कहते रहना है, ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट सामने आए।
श्वेता ने अपनी किताब में बताया है कि सुशांत अपने व्यस्त बॉलीवुड करियर के कारण उनसे मिलने नहीं जा सके, लेकिन वह 2014 से 2017 तक हर साल उनसे मिलने के लिए भारत आती थीं। दुर्भाग्य से वह 2018 और 2019 में नहीं आ सकीं। जनवरी 2020 में उन्होंने विशेष रूप से सुशांत को देखने के लिए एक स्पेशल जर्नी की, लेकिन उनसे मिल नहीं सकी थीं।