Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धड़क 2 से सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी का रोमांटिक पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Dhadak 2

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 9 जुलाई 2025 (14:18 IST)
फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। यह फिल्म 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर थे। 
 
मेकर्स ने 'धड़क 2' का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। करण जौहर ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का एक रोमांटिक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार, 11 जुलाई को जारी किया जाएगा।
 
पोस्टर में सिद्धांत और तृप्ति एक दूसरे की आंखों में डुबे नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, 'मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो लड़ना।' करण ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दो दिल एक धड़कन। धड़क 2 का ट्रेलर इस शुक्रवार को रिलीज हो रहा है। फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' 
 
'धड़क 2' में निलेश और विदिशा की प्रेम कहानी की दास्तां से रूबरू होंगे। फिल्म में जाति का एंगल दिखाया जाने वाला है। निलेश और विदिशा की लव स्टोरी अलग जाति होने की वजह से पूरी होगी या नहीं ये फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दद्दू का दरबार : सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान