Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइना नेहवाल पर 'आपत्तिजनक' कमेंट पर सिद्धार्थ ने मांगी माफी, बोले- हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें साइना नेहवाल पर 'आपत्तिजनक' कमेंट पर सिद्धार्थ ने मांगी माफी, बोले- हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी
, बुधवार, 12 जनवरी 2022 (13:19 IST)
साउथ एक्टर‍ सिद्धार्थ इन दिनों बैडमिंटर स्टार साइना नेहवाल पर किए गए एक आपत्तिजनक कमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। सि‍द्धार्थ ने साइना के एक पोस्ट को रीट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने 5 जनवरी को अपनी पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक पर चिंता व्यक्त की थी।

 
साइना के इस ट्वीट की आलोचना करते हुए सिद्धार्थ ने कुछ अश्लील टिप्पणी की, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। अब सिद्धार्थ ने एक पोस्ट शेयर करके साइना नेहवाल से माफी मांगी है। साथ ही अपनी सफाई भी दी है।
 
सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा, डियर साइना, मैं अपने असभ्य मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं, जो मैंने आपके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था। मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूं। लेकिन मेरी निराशा या आपका ट्वीट पढ़ने के बाद आया गुस्सा, मेरे लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता। अगर एक मजाक को समझाने की जरूरत पड़े, तो वह मजाक भी नहीं हो सकता। इसलिए मैं अपने मजाक के लिए आपसे माफी मांगता हूं। 
 
webdunia
उन्होंने लिखा, मुझे अपने शब्दों के चयन और हास्य पर जोर देना चाहिए था। किसी भी दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह ट्वीट नहीं किया गया था। मैं खुद एक कट्टर नारीवादी समर्थक हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे ट्वीट में कोई लिंग निहित नहीं था और निश्चित रूप से एक महिला के रूप में आप पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था। उम्मीद है कि आप इन सारी बातों को भुलाकर मेरे इस माफीनामे को स्वीकार कर लेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी।
 
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से सिद्धार्थ के बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ उनके 'आपत्तिजनक' ट्वीट पर उनके अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था। सिद्धार्थ साउथ के साथ बॉलीवुड का भी जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म 'रंग दे बसंती' में अहम भूमिका निभाई थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस की चपेट में आए 'बिग बॉस', अब कौन करेगा घर को कंट्रोल?