बॉलीवुड एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदान नजर आएंगी। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था।
अब मेकर्स ने 'मिशन मजनू' का पहला गाना 'रब्बा जानता' रिलीज कर दिया है। गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने का वीडियो को रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'रब्बा जानता अब आपका हुआ।'
'रब्बा जानता' गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है। गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। लिरिक्स शबीर अहमद ने लिखे हैं। यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है।
आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया की आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे, जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करते हैं। यह फिल्म पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित है। शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1970 के दशक में सेट की गई है।
गौरतलब है कि रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है। यह फिल्म 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya