Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जितनी उम्र लिखी है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जितनी उम्र लिखी है...

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 27 मार्च 2025 (12:17 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सलमान पहली बार रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 
 
वहीं अब इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने बीते काफी समय से मिल रही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है। लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों की वजह से सलमान की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। बीते दिनों गैंग ने एक्टर के घर पर फायरिंग भी कर दी थी। 
 
webdunia
अब सलमान खान ने लगातार मिल रही धमकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिल्म के प्रमोशन इवेंट में जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है। इस पर सलमान खान ने आसमान की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।' 
 
बता दें कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दुश्मनी फिल्म 'हम साथ साथ है' की शूटिंग के दौरान राजस्थान में काले हिरण के शिकार को लेकर जुड़े मामले की वजह से है। बिश्नोई गैंग ने बीते दिनों सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्राउंड जीरो से सामने आया इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म