Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना की फिल्म 'सिमरन' देख क्या बोले आदित्य पंचोली?

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना की फिल्म 'सिमरन' देख क्या बोले आदित्य पंचोली?
कंगना रनौट की फिल्म 'सिमरन' हाल ही में रिलीज़ हुई है। सिमरन यानि कंगना ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है जिसकी प्रशंसा भी हो रही है। फिल्म देखने इंडस्ट्री के कई सेलीब्रिटी भी गए, जिनमें कंगना के कभी नजदीक रहे आदित्य पंचोली भी शामिल हैं। आदित्य अपनी पत्नी जरीना वहाब के साथ फिल्म देखने गए थे। 
 
इस खबर से मीडिया वाले तुरंत उनसे मिलने पहुंच गए। आदित्य ने भी घबराए बिना मीडिया से कहा कि आप लोग बातों को क्यों बढ़ा रहे हैं। मैं एक दर्शक की तरह ये फिल्म क्यों नहीं देख सकता? मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो एक चीज को लंबे समय तक पकड़कर बैठे रहते हैं। मैं चाहता हूं कि कंगना की फिल्म 'सिमरन' हिट साबित हो, मैं उनकी तरक्की से कभी नहीं जलता हूं।  
 
कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य पंचोली और रितिक रोशन के खिलाफ काफी बोल्ड बयान दिए थे, जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। उम्मीद है कि यह मसला अब थम जाएगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का ट्रेलर इस तारीख को होगा रिलीज