बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। विशाल का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे के कारण पुणे में होने वाला उनका कॉन्सर्ट रद्द करना पह़ा है। विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस हादसे की जानकारी दी है।
विशाल ददलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, मेरी बुरी किस्मत, मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है। जल्दी ही डांस करता हुआ वापस नजर आऊंगा। आप सभी को जल्द ही अपडेट दूंगा। पुणे आपसे जल्दी ही मिलूंगा।
वहीं एक पोस्ट में लिखा गया है, जरूरी अनाउंसमेंट: विशाल और शेखर का म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसिल हो गया है। हमें आपको ये बताते हुए खेद है कि आइकॉनिक जोड़ी विशाल और शेखर की मच-अवेटेड अर्बन शोज म्यूजिक प्रोग्राम जो 2 मार्च 2025 को होने वाला था, विशाल ददलानी से जुड़ी एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण स्थगित हो गया है, जिनका फिलहाल ट्रीटमेंट चल रहा है।
शो के आयोजकों ने माफी मांगते हुए टिकट रिफंड की प्रक्रिया के बारे में भी बताया है। आयोजकों ने अपने एक्सक्लूसिव टिकटिंग पार्टनर, डिस्ट्रिक्ट, के माध्यम से पूरा रिफंड उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।