Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरे हसबैंड की बीवी ने बनाई IMDb की टॉप 5 मच अवेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट में जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरे हसबैंड की बीवी ने बनाई IMDb की टॉप 5 मच अवेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट में जगह

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (13:03 IST)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आने वाले हैं। इस आगामी क्विर्की कॉमेडी पारिवारिक मनोरंजन, ने IMDb की शीर्ष 5 सबसे मच अवेटेड भारतीय फ़िल्मों और शो में जगह बनाई है। 
 
रिलीज से पहले ही, यह कॉमेडी फिल्म फिल्म प्रेमियों के बीच काफी चर्चा बटोर रही है। फिल्म को लेकर लोगों में जो उत्साह है, उसने इसे विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा', सलमान खान की एक्शन फिल्म 'सिकंदर' और सोहम शाह की 'क्रेजी' के साथ IMDb की सूची में शामिल कर दिया है।
 
webdunia
IMDb से मिली यह मान्यता विभिन्न विधाओं में फैली कई फिल्मों के प्रति उत्सुकता और उत्साह को दर्शाती है। मुदस्सर अजीज की 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने खास तौर पर रोमांस के साथ कॉमेडी के कारण लोगों का ध्यान खींचा है। फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर और डिनो मोरिया ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाकर इसका भरपूर समर्थन किया है। 
 
'मेरे हसबैंड की बीवी' हिंदी फिल्म की कॉमेडी विधा में नए आयाम स्थापित करती है, जिसमें ऐसे चुटकुले और हास्य हैं जो दर्शकों को गुदगुदाने का वादा करते हैं। फिल्म के ट्रेलर ने नेटिज़न्स को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है और फिल्म की बड़े पर्दे पर रिलीज़ के लिए माहौल तैयार कर दिया है। 
 
ट्रेलर से परे, इसका गाना 'गोरी है कलाइयाँ' सभी सही कारणों से वायरल हो रहा है, और नेटिज़न्स की म्यूज़िक लाइब्रेरी पर राज कर रहा है। वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित, 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ALTT के नए शो दुल्हनिया बीड़ीवाली में नजर आएंगी बिग बॉस फेम पॉलोमी दास