कॉमेडियन समय रैना का डार्क कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में घरा हुआ है। हाल ही में फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया गेस्ट बनकर शो में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल पूछ लिया था। इसके बाद रणवीर की देशभर में आलोचना हो रही है।
रणवीर अल्लाहबादिया के साथ ही शो के जजेस समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी समेत शो के 6 एपिसोड में नजर आए सभी कॉमेडियंस और गेस्ट को पुलिस ने समय जारी किया है। वहीं उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हो चुकी है। इतना ही नहीं संसद में भी इस विवाद को लेकर चर्चा होने लगी।
पुलिस इस मामले में अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी से पूछताछ कर चुकी है। रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कमेंट वाला एपिसोड भी यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। अब समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड चैनल हटा दिए है। इस विवाद के बाद समय रैना का पहला रिएक्शन भी सामने आया है।
समय रैना ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये हैंडल करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ये सब बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज़ गॉट लेटेंट के सभी वीडियोज हटा दिए हैं।
उन्होंने लिखा, मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। इसके अलावा मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से हो। धन्यवाद।
photo credit : Social Media
बता दें कि यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ मुंबई में अब तक दो एफआईआर दर्ज हुई है। इसके अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है, जिन्होंने पहले एपिसोड़ से लेकर अब तक शो में हिस्सा लिया था।