बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला हाल ही में साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं। इस फिल्म के गाने 'दबिड़ी दबिड़ी' को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। गाने में उर्वशी और नंदमुरी बालकृष्ण के डांस स्टेप को लेकर काफी लोगों ने नाराजगी जाहिर की था।
गाने के डांस स्टेप को यूजर्स ने बेहद घटिया और वल्गर बताया था। अब हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत करते हुए उर्वशी रौटेला ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। गाने के हर शब्द और स्टेप को नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया।
उर्वशी ने कहा, जब मैं कोई फिल्म साइन करती हूं, तो मैं अपने निर्देशक पर भरोसा करती हूं और उस पर विश्वास करती हूं। जब कोई किरदार लिखा जाता है, तो वह कहानी का हिस्सा होता है। एक्टर के तौर पर, हम बहुत ज़्यादा हस्तक्षेप नहीं कर सकते या यह तय नहीं कर सकते कि किरदार को कैसे दिखाया जाना चाहिए। एक बार जब हम कोई फिल्म साइन कर लेते हैं, तो हम निर्देशक के नज़रिए पर सवाल नहीं उठा सकते।
उर्वशी ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माण सिर्फ़ उनके नज़रिए के बारे में नहीं है; यह निर्देशक ही है जो जहाज़ का कप्तान होता है। उनका फ़ैसला सबसे महत्वपूर्ण होता है। एक निर्देशक को रचनात्मक स्वतंत्रता मिलनी चाहिए और एक अभिनेता के तौर पर, वह इसका सम्मान करती हैं। थमन एस ने फ़िल्म का निर्देशन किया है।
गाने को लेकर उर्वशी ने कहा, जब आप मेरी रिहर्सल की वीडियो देखते है, तो सब कुछ बहुत अच्छे से हुआ था। यह बिल्कुल वैसे ही था जैसे आमतौर पर किसी भी गाने की कोरियोग्राफी की जाती है। लेकिन सच बताऊं सब कुछ इतनी जल्दी हो गया कि यह समझना मुश्किल हो रहा था कि लोग कोरियोग्राफी के बारे में इस तरह क्यों बात कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, हमें नहीं पता था कि इसे इस तरह लिया जाएगा, क्योंकि रिहर्सल में सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ थश। एक टीम के रूप में हमें ऐसे रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा कि लोग इसे पसंद करेंगे, लेकिन हम अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देख रहे थे।