Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिंगर शान की मां का निधन, गाने गाकर की थी बच्चों की परवरिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिंगर शान की मां का निधन, गाने गाकर की थी बच्चों की परवरिश
, गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (16:33 IST)
Photo - Facebook
बॉलीवुड सिंगर शान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी सिंगर कैलाश खेर ने एक ट्वीट करके दी है। सोनाली मुखर्जी भी एक गायिका थीं और उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली। 
 
कैलाश खेर ने ट्वीट कर लिखा, बड़े भाई शान की मां का देहांत हो गया है। परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएं। तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है कि हमारे शान भैया के परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति मिले।  
 
शानी की मां के निधन की वजह सामने नहीं आई है। शान जब 13 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। शान की मां ने ही गाने गाकर अपने दोनों बच्चों को पाला था। 
 
शान की मां सोनाली मुखर्जी ने साल 1970 से 2000 तक कई फिल्मों में कोरस सिंगर के तौर पर कई गानों में अपनी आवाज दी। शान ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी संग दीपिका पादुकोण ने दिए जमकर बोल्ड सीन