Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोहित शेट्टी ने बताया कब शुरू होगी 'सिंघम 3' की शूटिंग

हमें फॉलो करें रोहित शेट्टी ने बताया कब शुरू होगी 'सिंघम 3' की शूटिंग

WD Entertainment Desk

, रविवार, 16 जुलाई 2023 (12:28 IST)
singham 3 : अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'सिंघम' का तीसरा पार्ट यानी 'सिंघम 3' लेकर आ रहे हैं। इससे पहले साल 2011 में रिलीज 'सिंघम' और 2014 में रिलीज 'सिंघम रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फैंस सिंघम 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
रोहित शेट्टी ने बताया, फिलहाल मैं खतरों के खिलाडी को लेकर व्यस्त हूं। अभी कुछ हफ्ते इसी में बिजी रहने वाला हूं। उसके बाद मुझे अमेजन प्राइम वीडियो वाली वेब सीरीज पुलिस फोर्स पर काम करना है। उसका कुछ भाग शूट करना बाकी रह गया है। वह ख़त्म करने के बाद ही मैं सिंघम 3 से जुडूंगा। 
 
उन्होंने कहा, सिंघम 3 इस साल के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर चली जाएगी। इस बार इस फिल्म का कैनवास बहुत बड़ा होने वाला है। 'सिंघम रिटर्न्स' 2014 में आई थी, तब से अब तक के वक़्त में काफी फर्क आ गया है, इसलिए इस बार की सिंघम 3 का कैनवास बहुत बड़ा होने वाला है। 
 
रोहित शेट्टी ने कहा, हमारी पूरी टीम इसपर काम कर इसे बड़ा बनाने की कोशिश कर रही है। हम दर्शकों को सिंघम 3 के जरिये एक यादगार सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश रहेगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आप जानते हैं कैटरीना कैफ का असली नाम? बेहद दिलचस्प है नाम बदलने की कहानी