Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल मद्रासी का पहला गाना तड़पा हुआ रिलीज, अनिरुद्ध रविचंदर की धुनों पर थिरकने को हो जाएंगे मजबूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Movie Dil Madharaasi

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (16:03 IST)
साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक 'दिल मद्रासी' का पोस्टर और टीजर रिलीज होते ही फैंस का उत्साह आसमान छूने लगा है। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन और मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस की पहली कोलैबोरेशन है। 
 
अमरन की सफलता के बाद शिवकार्तिकेयन अब मुरुगदॉस के साथ काम कर रहे हैं, जो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसी बीच फिल्म का पहला गाना 'तड़पा' रिलीज हो गया है, जो अपने धमाकेदार बीट्स के साथ हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देने का वादा करता है।
 
'तड़पा' एक हाई-एनर्जी डांस नंबर है, जो डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए तैयार है। इसमें शिवकार्तिकेयन अपने दमदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं, जो यकीनन एक नया ट्रेंड शुरू कर सकते हैं। गाने की एनर्जी को और ऊंचा उठाया है अनिरुद्ध रविचंदर के जादुई म्यूज़िक कंपोज़िशन ने।
 
फिल्म की विज़ुअल्स की ज़िम्मेदारी सिनेमैटोग्राफर सुदीप एलामोन के हाथों में है, जबकि दमदार म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर देंगे, जो वाय दिस कोलावेरी दी, बिस्ट, विक्रम, जवान, लियो जैसी सुपरहिट धुनों के लिए मशहूर हैं। इसे डायरेक्ट कर रहे हैं मशहूर ए.आर. मुरुगदॉस, जो गजनी और हॉलिडे जैसी हिट फिल्मों में एक्शन और सामाजिक मुद्दों को बखूबी जोड़ने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दिल मद्रासी एक सच्चा एंटरटेनर बनने का वादा करती है।
 
ए.आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में बन रही 'दिल मद्रासी' को श्री लक्ष्मी मूवीज़ प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म में रुक्मिणी वसंथ के साथ दमदार एक्टर्स विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत नजर आएंगे। एडिटिंग की जिम्मेदारी श्रीकर प्रसाद ने संभाली है, जबकि एक्शन सीन को केविन और धिलीप मास्टर्स ने कोरियोग्राफ किया है। दिल मधरासी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, किया अब तक का सबसे बड़ा वीकडे कलेक्शन