Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एल्विश यादव को मिली थोड़ी राहत, कोर्ट ने हटाई NDPS की दो धाराएं

एल्विश यादव पर से एनडीपीएस की धारा 27 और 27ए को हटाया गया है

हमें फॉलो करें एल्विश यादव को मिली थोड़ी राहत, कोर्ट ने हटाई NDPS की दो धाराएं

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 21 मार्च 2024 (14:36 IST)
snake venom case: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी मामले में 14 दिन की जेल की सजा काट रहे हैं। बीते दिन एल्विश यादव को दो अन्य आरोपियों के साथ गौतमबुद्ध नजर जिला अदालत में पेश किया गया। हालांकि एल्विश यादव की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। लेकिन उन्हें एक बड़ी राहत जरूर मिली है। नोएडा पुलिस ने एल्‍व‍िश यादव पर दर्ज केस में से NDPS एक्‍ट की 2 धाराएं हटा ली हैं। 
 
कोर्ट में पुलिस ने माना कि उनसे बड़ी गलती गई है और एल्विश पर एनडीपीएस की धाराएं भूलवश लगा दी गई थीं। पुलिस ने इसे लिपिकीय गलती बताया है। पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एनडीपीएस की 6 धाराओं में केस दर्ज किया था। इनमें से अब 2 धाराओं को हटा दिया है। 
 
खबरों के अनुसर एल्विश यादव पर से एनडीपीएस की धारा 27 और 27ए को हटाया गया है। हालांकि एनडीपीएस एक्ट 29 अभी एल्विश पर से नहीं हटा है, जिसमें बड़ी सजा का प्रावधान है। 
 
पुलिस के अनुसार, जब एल्विश यादव को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, तब उन पर गलत धारा लगाई गई थी। एल्‍व‍िश के वकील ने कोर्ट में अर्जी देकर धाराओं में दोष को लेकर कोर्ट को अवगत करवाया था, जिसके बाद अब पुलिस ने अपनी गलती में सुधार किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम चरण की नई फिल्म RC 16 की शूटिंग हुई शुरू, जाह्नवी कपूर संग करेंगे रोमांस