बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया और इंटरनेट पर होने वाले साइबर उत्पीड़न के खिलाफ एक कैंपेन शुरू किया है। वह #FullStopToCyberBullying अभियान में महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महा निरीक्षक और 'मिशन जोश' के साथ मिलकर काम करेंगी।
इसकी जानकारी सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट के जरिए लोगों को जागरूक भी किया।
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, साइबर उत्पीड़न रोकने का अभियान मिशन जोश की पहल है और मैं महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक प्रताप दीवाकर के साथ मिलकर इसमें काम करूंगी। इसका मकसद जागरूकता फैलाना और लोगों को ऑनलाइन उत्पीड़न और ट्रोलिंग की वजह किसी शख्स के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
वीडियो मे सोनाक्षी सिन्हा कैसे फर्जी अकाउंट और उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग कर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया इस पर बात कर रही हैं। उन्होंने कहा, कई लोग ट्रोल के शिकार होते हैं और मैं भी उनमें से एक हूं, लेकिन मैंने फैसला कर लिया है कि अब बस। अब साइबर उत्पीड़न और ऑलनाइन माखौल उड़ाने पर पूर्ण रोक होगी।
बता दें कि सोनाक्षी ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था ताकि नकारात्मकमता से दूर रहा जा सके और अपनी सुचिता की रक्षा की जा सके। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने का विकल्प भी डिएक्टिव कर दिया था।