Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी' में यह खास रोल निभाएंगी सोनल वेंगुर्लेकर

हमें फॉलो करें 'मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी' में यह खास रोल निभाएंगी सोनल वेंगुर्लेकर
, शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (17:25 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी' अपने दर्शकों को हमेशा ऐसे सामाजिक संदेश देता आया है, जो आज के जमाने में भी प्रासंगिक है। इस शो में चल रहे वर्तमान ट्रैक के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर को एक डॉक्टर का रोल निभाने के लिए चुना गया है, जो तेजी से बढ़ती महामारी के बीच शिर्डी आती हैं।

 
इस शो का हिस्सा बनने और अपने रोल को लेकर सोनल वेंगुर्लेकर बताती हैं, मैं 'मेरे साईं' को देखती आ रही हूं। इसके हर एपिसोड से सीखने के लिए बहुत कुछ है, क्योंकि यह अपने दर्शकों को बहुत-सा ज्ञान और सद्बुद्धि देता है। ऐसे प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, मैं अपने ऑनस्क्रीन किरदार से काफी प्रेरित हूं, जो मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी ज़िंदगी के सकारात्मक पक्ष की ओर देखती है। जब वो शिर्डी आती है, तब उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वहां साईं उसका साथ देते हैं। साईं उस पर विश्वास करते हैं और लोगों को भी उस पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करते हैं।
 
सोनल आगे बताती हैं, यदि हम इसके बारे में सोचें, तो आज इतने सालों बाद भी पुरुषवादी समाज बिना सोचे समझे किसी भी पेशे में एक औरत की विश्वसनीयता पर संदेह करता है। मुझे उम्मीद है कि इस शो के जरिए हम कई लोगों को प्रेरित करेंगे, समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाएंगे और हर व्यक्ति को वो अधिकार देंगे, जिसके वो हकदार हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 साल बाद काम पर लौटीं रिया चक्रवर्ती, वीडियो शेयर कर बोलीं- सूरज हमेशा चमकता है...