Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनाली बेंद्रे से नहीं मिल पाने पर फैन ने दे दी थी जान, एक्ट्रेस बोलीं- कोई ऐसा कैसे...

हमें फॉलो करें सोनाली बेंद्रे से नहीं मिल पाने पर फैन ने दे दी थी जान, एक्ट्रेस बोलीं- कोई ऐसा कैसे...

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 जून 2024 (11:40 IST)
Sonali Bendre : अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के लिए फैंस की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती हैं। लेकिन कई बार कुछ फैन ऐसा कर देते हैं जिससे स्टार्स की शॉक्ड हो जाते हैं। दावा किया जाता है कि सोनाली बेंद्रे के एक फैन ने उनसे नहीं मिल पाने की वजह से अपनी जान ही दे दी थी। 
 
हाल ही में मिड डे के साथ इंटरव्यू के दौरान सोनाली बेंद्रे से उनके फैन के सुसाइड के बारे में पूछा गया जिसे सुनकर वह हैरान रह गईं। सोनाली से पूछा गया कि जब वो 1990 के दौरान भोपाल गई थीं तो उनका एक फैन उनसे मिल नहीं पाया था। इसलिए उसने नदी में कूद कर जान दे दी थी। 
यह सुनकर सोनाली हैरान होकर पूछती हैं, 'क्या ये सच है? कोई ऐसा कैसे...' इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी फैन के द्वारा की गई और अजीब हरकत देखी है? इसपर सोनाली ने कहा, 'फैंस की चिट्ठियां आती थीं। हमने उसके बारे में पता लगाने का सोचा भी कि क्या यह असली खून है। अगर ऐसा होता तो मैं टूट जाती।'
 
सोनाली ने कहा, सबसे अच्छा है कि आप तारीफ करिए। और वहीं तक सीमित रहिए। लोग इंसानों को इतना ऊंचा दर्जा कैसे दे सकते हैं, जो आज नहीं कल, नीचे आ ही जाएंगे। मुझे किसी के लिए ऐसा पागलपन समझ नहीं आता। इसलिए मैं कभी भी किसी को ऐसा नहीं देती जो हद से बाहर हो। 
बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1994 में फिल्म 'आग' से की थी। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेलकम टू द जंगल की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब अगले साल होगी रिलीज!