Refresh

This website m-hindi.webdunia.com/bollywood-gossip/sonam-kapoor-look-as-a-bride-118050800050_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बला की खूबसुरत लग रही हैं सोनम कपूर, हो रही दीपिका के 'पद्मावत' लुक से तुलना

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनम कपूर
लिबास, रंग, गहने और अदाएं, सोनम कपूर का हर हिस्सा उनका आज दुल्हन होना बता रहा है। आजकल जहां हर जगह इंग्लिश कलर के डिज़ाइनर लहंगे का क्रेज़ छाया है वहीं सोनम ने अपने रिवाज़ को अपनाते हुए लाल लिबास पहना और वे बेहतरीन लग रही हैं। 
 
इस शानदार दुल्हन लिबास में सोनम की अदाएं भी देखने लायक हैं। जहां कल तक वे मेहंदी की रस्म में जमकर डांस कर मस्ती कर रही थीं, वहीं आज उनके चेहरे का निखार बिलकुल अलग है। दुल्हन की शरमाहट और चेहरे के हाव-भाव सोनम की खूबसुरती और बढ़ा रहे हैं। 
 
 
लाल रंग के लहंगे पर लोटस मोतिफ की एम्ब्रॉयडरी, हाथों में ट्रेडिशनल चुड़ा, बहुत सारी जड़ाऊ ज्वेलरी, माथा टीका और बालों पर गजरे से बंधा जुड़ा, इसमें सोनम किसी रानी से कम नहीं लग रही। सोनम का यह दुल्हन रूप वायरल होते ही लोग दीपिका का 'पद्मावत' वाला लुक याद कर रहे  हैं। 
 
 
वाकई सोनम बला की खूबसुरत लग रही हैं। उनके होने वाले पति का भी हाल ही में लुक सामने आया जिसमें उन्होंने डार्क बीज़ और क्रीम कलर के टच वाली शेरवाली पहनी है। पगड़ी पहने आनंद भी किसी राजा से कम नहीं लग रहे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाचा के बाद अब भाई हुआ सोनम की शादी के लिए इमोशनल