कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद 30 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की। वहीं, सोनू ने कुछ दिन पहले प्रवासियों के लिए नई पहल का आगाज किया है। उन्होंने रोजगार ढूंढने वालों के लिए 'प्रवासी रोजगार' एप शुरू किया है।
वहीं सोनू अपने जन्मदिन के अवसर पर भी लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी रखा है। उन्होंने जन्मदिन पर देशभर में जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगवाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू ने बताया कि उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर देशभर में फ्री मेडिकल कैंप लगवाने का फैसला किया है।
सोनू सूद इन फ्री कैंप के लिए उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और ओडिशा के कई डॉक्टरों के संपर्क में हैं। सोनू को उम्मीद है कि इन मेडिकल कैंप में तकरीबन 50 हजार लोग अपने स्वास्थ की जांच कराएंगे। मेडिकल कैंप के आयोजन के लिए सोनू ग्राम पंचायतों और उनके मुखियाओं से भी संपर्क में हैं।
बता दें कि सोनू सूद ने अलग-अलग तरीके से लोगों तक मदद पहुंचाई है। हाल ही में उन्होंने एक किसान को दो बैल दिए थे ताकि उन्हें खेत जोतने में मदद मिल सके। सोनू ने एक और किसान को ट्रैक्टर तक का तोहफा दिया था।