Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनू सूद के नाम पर खुली मटन शॉप, एक्टर बोले- मैं शाकाहारी हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनू सूद के नाम पर खुली मटन शॉप, एक्टर बोले- मैं शाकाहारी हूं...
, सोमवार, 31 मई 2021 (11:28 IST)
जब से देश में कोरोनावायरस आया है तब से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से शुरू हुआ मदद यह सिलसिला अब तक जारी है। अपने नेक कामों की वजह से सोनू को मजदूरों के मसीहा का खिताब भी मिल चुका है।

 
वहीं सोनू के काम से प्रभावित होकर कई लोगों ने अपनी दुकान का नाम उनके नाम पर रखा है। वहीं अब एक मीट शॉप का नाम भी सोनू के नाम पर रखा गया है, जिसे देखकर सोनू ने मजाकियां लहजे में प्रतिक्रिया दी है। 
 
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो साउथ के एक न्यूज चैनल का है जिसमें दिखाई दे रहा है कि वहां के एक शख्स ने सोनू सूद के नाम एक मटन शॉप खोली है। दुकान के बाहर उस शख्स ने सोनू सूद का बैनर भी लगाया हुआ है। 
 
इसमें सोनू सूद की एक बड़ी सी तस्वीर नजर आ रही है। इस वीडियो सोनू सूद ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हुए कहा, मैं शाकाहारी हूं...और मटन शॉप मेरे नाम पर? क्या मैं कुछ शाकाहारी शुरू करने में इनकी मदद कर सकता हूं? 
 
सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। वहीं कोरोना काल में बेरोजगार हो चुके कई लोगों को रोजगार भी दिलवा रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विमान दुर्घटना में टार्जन एक्टर जो लारा समेत 7 लोगों की मौत