Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनू सूद हुए डीफफेक का शिकार, एक्टर के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश

सोनू सूद को फॉलोअर से मिला है डीपफेक वीडियो, एक्टर ने फैंस से साइबर क्रिमिनल्स से सावधान रहने का आग्रह किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनू सूद हुए डीफफेक का शिकार, एक्टर के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (10:32 IST)
Sonu Sood Deepfake: बॉलीवुड के कई सेलेब्स डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। अब तक सिर्फ एक्ट्रेस के एआई तकनीक से बने वीडियो और फोटो वायरल हो रहे थे। अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के नाम पर डीपफेक वीडियो के जरिए फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। 
 
सोनू सूद उस समय आश्चर्य चकित हो गए जब उन्हें हाल ही में एक फॉलोअर से डीपफेक वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग मिली। इस डीपफेक वीडियो कॉल में सोनू बनकर एक बहरूपिया ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए फंड्स की ज़रूरत वाले एक परिवार से बातचीत की और उन्हें फाइनेंशियल हेल्प की गारंटी दी। 
 
अभिनेता-परोपकारी ने साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक और सावधान करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया। पोस्ट का कैप्शन है, मेरी फिल्म फतेह डीपफेक और फर्जी लोन ऐप्स से जुड़ी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
उन्होंने लिखा, यह एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए चैट करके एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की। कई निर्दोष व्यक्ति इस जाल में फंस जाते हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको ऐसी कॉल आए तो सतर्क रहें। 
 
दिलचस्प बात यह है कि ऐसी घटनाओं से प्रेरित होकर सोनू सूद अपनी नई थ्रिलर, फतेह के लिए राइटर और डायरेक्टर बन गए। सूद ने डेढ़ साल के रिसर्च और विक्टिम्स, साइबर क्राइम पुलिस ऑफिसर्स और एथिकल हैकर्स के इंटरव्यूज के बाद कहानी लिखी। फ़िल्म फतेह में वह एक टेक सैवी इन्वेस्टिगेटिव एजेंट की भूमिका निभाते हैं, जो देश को साइबर क्राइम से बचाने के मिशन पर है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज, रोबोट के प्यार में पड़े शाहिद कपूर