Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, मेकर्स ने हॉलीवुड से बुलाए एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के एक्सपर्ट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें सूर्या की कांगुवा में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, मेकर्स ने हॉलीवुड से बुलाए एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के एक्सपर्ट्स

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 6 मई 2024 (14:51 IST)
film Kanguva: स्टूडियो ग्रीन और सूर्या शिवकुमार द्वारा जब से एपिक फिल्म 'कांगुवा' के शानदार टीज़र को रिलीज़ किया गया है, तब से इसने सनसनी मचा दी है। अपनी एक्सपर्टाइज, क्रिएटिव सोच, ओरिजनल कंटेंट, थ्रिलिंग बैकग्राउंड स्कोर और एग्जीक्यूशन के साथ, इस आउटस्टैंडिंग टीज़र में वह सब कुछ है जो इसे हॉलीवुड प्रोडक्शन के बराबर बनाता है। 
 
टीजर ने सबको हैरान कर दिया है और उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। दिलचस्प बात यह है कि 'कांगुवा' दर्शकों के लिए एक अलग तरह का अनुभव होने वाला है। ऐसा जिसे किसी ने पहले कभी नहीं देखा है और सच कहें तो मेकर्स फिल्म को जबरदस्त बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं, ताकि यह दर्शकों के बीच सफल साबित हो सके।
एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री के सोर्स के मुताबिक, "कांगुवा" एक बड़ी फिल्म होने वाली है, इसलिए मेकर्स ने बिना किसी समझौते के हॉलीवुड के एक्सपर्ट्स को एक्शन और सिनेमेटोग्राफी जैसे तकनीकी विभागों के लिए बुलवाया है। यह चीज सुनिश्चित करती है कि फिल्म में अगले लेवल का एक्शन होने वाला है।
'कांगुवा' इस साल की सबसे एंबिशियस फिल्म है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक सिनेमेटिक मास्टरपीस लाने के लिए किसी तरह की कसर नही छोड़ी है। ऐसा इसलिए ताकि यह दर्शकों के बीच एक यादगार फिल्म बन जाए।
 
कांगुवा की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी। मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे। फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और 'रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद' का म्यूजिकल स्कोर है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म नहीं बल्कि टीवी से हुआ था परिणीति चोपड़ा का रियल डेब्यू, एक्ट्रेस ने शेयर किया सालों पुराना वीडियो