Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सड़क हादसे में गंभीर घायल हुईं साउथ एक्ट्रेस अरुंधित नायर, वेंटिलेटर पर लड़ रहीं जिंदगी की जंग

रुंधति 14 मार्च को केरल के कोवलम में एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गईं

हमें फॉलो करें सड़क हादसे में गंभीर घायल हुईं साउथ एक्ट्रेस अरुंधित नायर, वेंटिलेटर पर लड़ रहीं जिंदगी की जंग

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 18 मार्च 2024 (18:36 IST)
arundhathi nair accident: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ गई है। मलयालम फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अरुंधति नायर रोड़ एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही हैं। 
 
खबरों के अनुसार अरुंधति 14 मार्च को केरल के कोवलम में एक बाइक दुर्घटना का शिकार हो गईं। उस वक्त वह अपने भाई के साथ बाइक पर चेन्नई कोवलम बाइपास रोड से जा रही थीं। तभी एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। अरुंधति की बहन आरती नायर ने इस खबर की पुष्टि की है। 
 
अरुंधति की बहन ने पोस्ट शेयर करके बताया कि उनके‍ सिर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल एक्ट्रेस वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और गंभीर स्थिति में हैं। उन्होंने फैंस से अरुंधति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। 
 
आरती नायर ने लिखा, हमें तमिलनाडु के समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों में रिपोर्ट की गई खबरों को स्पष्ट करने की आवश्यकता महसूस हुई। मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। वह गंभीर रूप से घायल है और तिरुवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं।
 
वहीं अरुंधति की दोस्त और एक्ट्रेस गोपिका अनिल ने पोस्ट करके फैंस से एक्ट्रेस के लिए फाइनेंशियल हेल्प मांगी है। उन्होंने लिखा, मेरी फ्रेंड अरुंधति नायर का पिछले दिन एक्सीडेंट हो गया और उसकी हालत बहुत गंभीर है। वह वेंटिलेटर पर अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है, इसलिए अस्पताल का रोज का खर्च वहन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया यथासंभव योगदान दें ताकि यह उनके परिवार के लिए बहुत मददगार हो। 
 
बता दें कि अरुंधति नायर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म पोंगे एझु मनोहरा से की थी। वह 2016 में विजय एंटनी की फिल्म 'सैथन' में लीड रोल निभाकर चर्चा में आई थीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वातंत्र्य वीर सावरकर के लिए रणदीप हुड्डा ने की कड़ी मेहनत, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान