Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साउथ एक्ट्रेस पर पार्किंग में शख्स ने किया हमला, चेहरे पर आए चोट के गहरे निशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Deadly attack on South actress

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 27 नवंबर 2023 (12:39 IST)
Attack on Bigg Boss fame actress: साउथ इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस और बिग बॉस तमिल फेम वनिता विजयकुमार पर किसी ने हमला कर दिया है। अज्ञात शख्स ने एक्ट्रेस के चेहरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया है। वनिता का चेहरा काफी सूज गया है। 
 
वनिता के साथ यह घटना तब हुई जब वह तमिल बिग बॉस हाउस से निकलकर पार्किंग में अपनी कार की ओर जा रही थी। वनिता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इस घटना के बारे में बताया है। तस्वीर में उनका चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है। उनकी आंख के पास चोट के गहरे निशान है। 
 
इसके साथ वनिता ने लिखा, भगवान जाने किसने इतना भयानक हमला कर दिया। तथाकथित प्रदीप एंटनी सपोर्टर। मैंने बिग बॉस तमिल 7 का रिव्यू खत्म किया, डिनर किया और अपनी कार की ओर चल दी जो मैंने अपनी बहन सौम्या के पार्किंग एरिया में पार्क की थी। 
 
एक्ट्रेस ने बताया, वहां अंधेरा था और एक आदमी कहीं से आया और कहा रेड कार्ड कुडकरीनगाला। उसने मेरे चेहरे पर जोर से मारा और भाग गया। मुझे बहुत दर्द हो रहा था, मेरे चेहरे से खून बह रहा थश और मैं चिल्ला रही थी। रात लगभग एक बजे के आसपास कोई नहीं था। मैंने अपनी बहन को नीचे आने के लिए बुलाया। 
 
वनिता ने कहा, बहन ने मुझसे इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में करने के लिए कहा लेकिन मैंने उससे कहा मुझे भरोसा नहीं है। मैंने प्राथमिक इलाज ‍किया। हमलावर को पहचान नहीं सकी। वह पागलों की तरह हंसा जो मेरे कानों में गूंजा। हर चीज से ब्रेक ले रही हूं, क्योंकि मैं स्क्रीन पर दिखने की स्थिति में नहीं हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना