Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन का 24 साल की उम्र में निधन, घर में पाई गईं मृत

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Korean actress dies

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (10:32 IST)
फेमस साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae Ron) का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। कि 16 फरवरी को सियोल के सेओंगसु-डोंग में अपने घर में मृत पाई गईं। एक्ट्रेस की मौत की वजह का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। 
 
द कोरियन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि किम से रोन का एक दोस्त उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। जब एक्ट्रेस का कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उसके पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। दोपहर में किम की मौत का पता चला। 
 
webdunia
पुलिस अधिकारी ने बताया, हमें अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन हम मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं। 
 
किम से रोन कोरियन ड्रामा फिल्मों का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने 2009 में 'ए ब्रैंड न्यू लाइफ' से डेब्यू करके पॉपुलैरिटी हासिल की थी। वह द मैन फ्रॉम नोव्हेयर, द नेबर्स, हाय! स्कूल-लव ऑन, सीक्रेट हीलर जैसे कई प्रोजेक्ट में काम कर चुकी थीं। 
 
बीते दिनों किम काफी विवादों में घिर गई थीं। 2022 में एक्ट्रेस का नाम एक हाई प्रोफाइल ड्रिंक एंड ड्राइव केस में आया था। उनकी कार रेलिंग और ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई थी। इसके बाद कि पर 20 मिलियन वॉन (13,850 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिशा पाटनी की तरह बला की खूबसूरत हैं उनकी बहन खुशबू, भारतीय सेना में रह चुकी हैं लेफ्टिनेंट