Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणवीर सिंह के साथ '83' में दिखाई देगा साउथ का यह स्टार

दक्षिण भारत के स्टार जीवा को फिल्म 83 में पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत की भूमिका अदा करने के लिए चुन लिया गया है और वे इस समय श्रीकांत के वीडियो देख अपने रोल की तैयारी कर रहे हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणवीर सिंह के साथ '83' में दिखाई देगा साउथ का यह स्टार
, बुधवार, 30 जनवरी 2019 (12:12 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में 1983 में विश्व कप जीता था। तब किसी को भी नहीं पता था कि यह टीम ऐसा कारनामा कर पाएगी। खुद खिलाड़ी भी इंग्लैंड घूमने-फिरने के उद्देश्य से गए थे। इस जीत की कहानी को परदे पर कबीर खान उतार रहे हैं। फिल्म का नाम है 83। 
 
सफलता की सीढ़ी तेजी से चढ़ रहे रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। अन्य खिलाड़ियों की भूमिका के लिए कलाकारों का चयन जारी है। पंजाबी स्टार एमी विर्क को बलविंदर सिंह की भूमिका निभाने को मिली है। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णामाचारी श्रीकांत की भूमिका के लिए साउथ स्टार जीवा को चुन लिया गया है।


जीवा अपना सात किलो वजन घटाएंगे और लीन लुक में श्रीकांत का रोल अदा करेंगे। उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया है और इस समय वे श्रीकांत की बल्लेबाजी और शैली के वीडियो देख रहे हैं जिससे उन्हें अपने किरदार को निभाने में मदद मिले। 
 
फिल्म '83' के निर्माता मधु मंटेना का कहना है- 'मैं जीवा का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं जिनका रिमेक मैं हिंदी में भी बनाऊंगा। आखिरकार मुझे 83 के जरिये उनके साथ काम करने का अवसर मिल ही गया। मुझे नहीं लगता कि श्रीकांत की भूमिका के लिए उनसे बेहतर कोई और कलाकार हो ही नहीं सकती। 
 
फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन पर की जाएगी और ये जल्दी ही शुरू होगी। फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पॉप सिंगर शिवानी भाटिया की सड़क हादसे में मौत, पति गंभीर रूप से घायल