साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला आज की तारीख में सबसे बड़ी सेंसेशन और उभरते सितारों में से एक हैं। उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस, दिल जीतने वाले एक्सप्रेशंस और बेहतरीन डांस मूव्स ने देशभर में धमाल मचा रखा है। लगातार हिट फिल्मों और 'पुष्पा 2: द रूल' के वायरल सॉन्ग 'किस्सिक' के बाद, वो फिल्ममेकर्स की पहली पसंद और फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं।
अपने जबरदस्त फैनबेस के साथ श्रीलीला की अगली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। श्रीलीला अब इस साल आशिकी 3 से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। इसी बीच, इंडस्ट्री से आ रही खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है।
इस फिल्म में श्रीलीला बॉलीवुड के दो दमदार सितारों रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी। सूत्र के मुताबिक, श्रीलीला रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में जुड़ चुकी हैं। खास बात ये है कि तीनों ही एक्टर्स अपने किरदारों के लिए खुद को पूरी तरह से बदलने में जुटे हैं।
इस फिल्म की डिमांड ही ऐसी है कि इसमें उनसे वो जोश और बदलाव देखने को मिलेगा, जो अब तक कभी नहीं देखा गया। इससे तो फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है! बॉलीवुड में नई होने के बावजूद, श्रीलीला ने इंडस्ट्री के दो बड़े और दमदार एक्टर्स के साथ एक मेगा प्रोजेक्ट अपने नाम कर लिया है।
अपनी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार एक्टिंग से वो इस फिल्म में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ, श्रीलीला बॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं फिल्म आशिकी 3 से। इस बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा में वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। दोनों की नई जोड़ी को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है और फैंस इनकी केमिस्ट्री को पसंद भी कर रहे हैं।