Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने लिखा इमोशनल मैसेज

मां-पापा एक-दूसरे के प्रति इतना समर्पित थे जितना कोई नहीं हो सकता

हमें फॉलो करें श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने लिखा इमोशनल मैसेज
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक भावनात्मक नोट लिखा जिसमें उन्होंने अपनी मां और अपनी ‘‘सबसे अच्छी दोस्त’’ को याद किया और लोगों से आग्रह किया कि उनके माता-पिता के बीच जो प्यार था, उसका सम्मान करें।
 
श्रीदेवी के निधन की सनसनीखेज टीवी कवरेज की तरफ इशारा करते हुए जाह्नवी ने कहा कि वह चाहती हैं कि लोग उनकी मां को ‘‘प्यार से याद करें और उनकी शांति के लिए दुआ करें।’’ 
 
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘‘अपने जन्मदिन पर मैं आप सबसे कहती हूं कि आप अपने माता-पिता से प्यार करें। उनको खुश रखें और उनको वह प्यार महसूस कराएं। उन्होंने आपको बनाया है। और मैं कहती हूं कि आप प्यार से मेरी मां को याद करें, दुआ करें कि उनकी आत्मा को शांति मिले। आप सबने उनको जो प्यार और प्रशंसा दी है वह जारी रखें और इस बात को जानें कि मेरी मां मेरे पापा से काफी प्यार करती थीं।’’ 
 
जाह्नवी ने लिखा है, ‘‘...उनका प्यार अमर है क्योंकि ऐसा दुनिया में कुछ भी नहीं है। कुछ भी उतना आनंददायक और पवित्र नहीं है जितने दोनों एक-दूसरे के प्रति समर्पित थे उतना कोई नहीं होता। कृपया इस बात का सम्मान कीजिए क्योंकि यह सोचकर दुख होता है कि हर कोई उसे धूमिल करना चाह रहा है।’’ 

webdunia

 
गौरतलब है कि श्रीदेवी (54) का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया, जहां वह एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थीं।
 
जल्द ही फिल्मों में कदम रखने जा रही जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां काफी खुश रहती थीं और वह ‘‘गरिमामयी, मजबूत और निश्छल’’ थीं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह एक अभिनेत्री या मां या पत्नी से बढ़कर थीं। इन सभी भूमिकाओं में वह बेहतरीन थीं। प्यार देना और प्यार हासिल करना उनके लिए काफी मायने रखता था। वह हताशा या द्वेष या ईर्ष्या को नहीं समझती थीं।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें भी उसी तरह होना चाहिए। हम अच्छा बनें और केवल प्यार दें। इससे वह खुश होंगी, मौत के बाद भी उन्होंने आपको वह सब कुछ दिया। खुद को केवल प्यार से भरे रखने का साहस और कटुता से दूर रखने का साहस दिया। वह इसके लिए जानी जाती थीं। गरिमा, मजबूती और निश्छलता।’’ 
 
जाह्नवी ने अपनी, बहन खुशी और पिता बोनी के साथ मां श्रीदेवी की कई तस्वीरें साझा कीं।

webdunia

 
युवा अभिनेत्री ने कहा कि उनकी मां के आकस्मिक निधन ने ‘‘उनके दिल में एक बड़ा शून्य पैदा कर दिया और मुझे इसके साथ जीना सीखना होगा।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप मुझे दुख और दर्द से बचाती हैं। जब भी मैं आंखें बंद करती हूं, मुझे केवल अच्छी चीजें याद आती हैं। मुझे पता है यह सब आप करती हैं। आप हमारी जिंदगी में वरदान थीं, आपको पाकर हम सब सौभाग्यशाली थे। लेकिन आप इस दुनिया के लिए नहीं बनी थीं। आप काफी अच्छी, काफी पवित्र और प्यार से परिपूर्ण थीं। इसलिए वे आपको ले गए। लेकिन तब तक आप हमारे पास थीं।’’ 
 
जाह्नवी ने कहा कि उनकी मां उनके लिए खुशियों की स्रोत थीं और अब वह उन्हें गौरवान्वित करना चाहती हैं।’’ 
 
उन्होंने लिखा, ‘‘आप हमारी आत्मा का हिस्सा हैं। मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। हर चीज का कारण हैं। पूरी जिंदगी आपने दी है और मैं भी आपको देना चाहती थी मां। मैं आपको काफी गौरवान्वित करना चाहती हूं।’’ 
 
जाह्नवी ने लिखा है, ‘‘हर सुबह मुझे उम्मीद होती थी कि एक दिन आप मुझ पर उतना ही फख्र करेंगी जितना मैं आप पर करती थी। लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं इसे पूरा करूंगी। क्योंकि आप यहीं हो और मैं आपको महसूस कर सकती हूं। आप मुझमें, खुशी और पापा में हो। आपने हम पर जो छाप छोड़ी है वह इतनी गहरी है कि यह हमें प्रेरणा देती रहेगी।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में बैन हुई अनुष्का की 'परी', कहा मुस्लिमों की गलत छवि बताई