Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीदेवी की 'मॉम' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

हमें फॉलो करें श्रीदेवी की 'मॉम' का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन
श्रीदेवी अभिनीत फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई को प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में नामी सितारा नहीं है, लेकिन श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना जैसे बेहतरीन कलाकार जरूर हैं। इस फिल्म का 'हीरो' इसका कंटेंट है। ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग नहीं लेती, लेकिन माउथ पब्लिसिटी और अच्छी समीक्षाओं के बलबूते पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती है। 
 
'मॉम' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कमजोर रही। पहले दिन लगभग 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया, जो अपेक्षा से बहुत कम है। उम्मीद थी कि पहले दिन शाम और रात के शो में भीड़ बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 
 
अच्‍छी बात यह है कि फिल्म समीक्षकों ने इसे सराहा है और दर्शकों की प्रतिक्रिया भी फिल्म को लेकर सकारात्मक है, लिहाजा फिल्म अच्छा व्यवसाय कर सकती है। शनिवार और रविवार के दिन फिल्म के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हिंदी मीडियम जैसी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ी थी और ऐसा ही 'मॉम' के साथ भी हो सकता है। 
 
फिल्म की लागत ज्यादा है। 41 करोड़ में यह फिल्म तैयार हुई है, लिहाजा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शनिवार और रविवार को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीदेवी से सीखना चाहिए माधुरी दीक्षित को