Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टार प्लस लेकर आ रहा नया शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी, श्रीतमा मित्रा निभाएंगी मुख्य किरदार

हमें फॉलो करें स्टार प्लस लेकर आ रहा नया शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी, श्रीतमा मित्रा निभाएंगी मुख्य किरदार

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 5 अगस्त 2024 (16:25 IST)
Advocate Anjali Awasthi: स्टार प्लस ने एक नए क्षेत्र में कदम रखा है और दर्शकों के लिए अपना नया शो 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' लेकर आया है, जिसमें श्रीतमा मित्रा (एडवोकेट अंजलि अवस्थी) और अंकित रायजादा (अमन सिंह राजपूत) लीड रोल में हैं। इस शो को ब्लूज़ प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
 
शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी के मेकर्स ने एक रोमांचक प्रीव्यू रिलीज किया है, जिसमें दर्शकों ने एडवोकेट अंजलि अवस्थी को अपने सपनों को हासिल करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करते हुए एक सफल वकील बनने का प्रयास करते देखा। प्रीव्यू में अंजलि की बहादुरी और अपने परिवार की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए अन्याय के खिलाफ लड़ने की उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति को भी दिखाया गया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अपने पहले केस में, एडवोकेट अंजलि अवस्थी, जो एक संघर्षशील वकील के रूप में अपनी शुरुआत करती है, अपने पिता का नाम पर लगे गलत आरोपों को साफ़ करने की कोशिश करते हुए एक शक्तिशाली और भ्रष्ट वकील का सामना करती है। 
 
वकील अंजलि अवस्थी एक मजबूत और निडर किरदार है जो अपने हुनर के लिए पहचान बनाना चाहती है। इससे दर्शक न्याय के लिए उसकी लड़ाई का समर्थन करेंगे। यह देखना रोमांचक होगा कि वह कैसे एक बड़ी वकील बनती है और अपने परिवार का सम्मान किस तरह से वापस हासिल करती है।
 
'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' से श्रीतमा मित्रा हिंदी टीवी पर डेब्यू कर रही हैं। वह इससे पहले 'उमा' और 'मोन दिते चाई' जैसे बंगाली शो में नज़र आ चुकी हैं और लोगों का दिल जीत चुकी हैं। 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' के साथ श्रीतमा मित्रा एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं और हम टीवी स्क्रीन पर उनका जादू देखने के लिए बेताब हैं।
 
webdunia
अंजलि अवस्थी कहती हैं, एडवोकेट अंजलि अवस्थी एक ऐसी लड़की अंजलि का सफर है, जो सच के शिखर तक पहुंचना चाहती है। एक लड़की जो ईमानदारी और सच्चाई का जश्न मनाती है और समाज को सिखाना चाहती है, जिसे अन्याय, अपराध और बेईमानी से रोका जा रहा है। 
 
उन्होंने कहा, यह उन लोगों की सच्ची भावना को सिखाता है जो स्वतंत्रता के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, यह दिखाते हुए कि 'स्वतंत्रता दी नहीं जाती, इसे लिया जाता है।' फैंस से, मैं कहती हूं, शो देखें और उसे एंजॉय करें। जानें कि कैसे एक महिला हर दिन मजबूत होती जाती है, यहां तक कि तनाव और अन्याय के बावजूद, अपनी मजबूत भावना के साथ आगे बढ़ती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तंगलान से सरदार 2 तक, देखिए मालविका मोहनन की अपकमिंग फिल्मों की लाइनअप