Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टाइगर श्रॉफ ने अपने पैशन को बढ़ाया, लॉन्च की अपनी पहली डांस अकादमी

हमें फॉलो करें टाइगर श्रॉफ ने अपने पैशन को बढ़ाया, लॉन्च की अपनी पहली डांस अकादमी

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 5 अगस्त 2024 (13:19 IST)
Tiger Shroff dance academy : बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ न सिर्फ अपने ग्रैविटी डिफाइन एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं बल्कि अक्सर अपने सिग्नेचर डांस मूव्स से इंटरनेट पर धूम मचाते हैं। 'व्हिसल बजा' से लेकर 'जय जय शिवशंकर' से लेकर 'मस्त मलंग झूम' तक, श्रॉफ के डांसिंग स्किल्स ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। 
 
अब टाइगर श्रॉफ ने अपनी पहली डांस अकादमी 'मैट्रिक्स डांस अकादमी' के लॉन्च के साथ डांस के प्रति अपने पैशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं। एक्टर 'प्रोल', एक एक्टिववियर और एक्सेसरीज ब्रांड और 'एमएमए मैट्रिक्स' के पीछे भी प्रेरणा हैं। 
 
webdunia
टाइगर श्रॉफ का नया वेंचर एक एंटरप्रेन्योर के रूप में उनकी क्षमता में एक और उपलब्धि है। 'मैट्रिक्स डांस अकादमी' के जरिए, टाइगर श्रॉफ कंटेम्पररी, जैज़, हिप-हॉप, बैली जैसे विभिन्न डांस फॉर्म्स की जटिलताओं को उजागर करके देश भर में डांस के एसेंस को फैलाने की कल्पना करते हैं। 
 
अकादमी के विशेष रूप से क्यूरेट किए गए बैच और प्रोग्राम बिगिनर, एडवांस और एक्सपीरियंस लर्नर्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो एक ऑल-राउंड एक्सपीरियंस और लर्निंग देते हैं। इस नए वेंचर के साथ, श्रॉफ का लक्ष्य महत्वाकांक्षी परफॉर्मर्स को वर्ल्ड क्लास इंस्ट्रक्शन, एक्सपर्ट गाइडेंस और स्टेज पर सबका ध्यान खींचने का अवसर प्रदान करना है। 
 
जैसे ही टाइगर श्रॉफ इस रोमांचक नए रोल में कदम रखते हैं, उनके दर्शक भारत में डांस के भविष्य पर उनकी अकादमी के प्रभाव का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। करियर के मोर्चे पर, टाइगर श्रॉफ अब 'बागी 4' में द टाइगर इफेक्ट को पूरे जोरों-शोरो से प्रदर्शित करने के लिए तैयार हो रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

05 अगस्त : आगरा का सुप्रसिद्ध कैलाश मेला, जानें महत्व और ऐतिहासिक जानकारी