Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपरस्टार सिंगर 3 को मिले दो विनर, अथर्व और अविर्भव ने जीती इतनी प्राइज मनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Superstar Singer 3 Winner

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 5 अगस्त 2024 (10:41 IST)
Superstar Singer 3 Winner: पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' को अपना विनर मिल गया है। 4 अगस्त को हुए शो के ग्रैंड फिनाले में केरल के अविर्भव एस और झारखंड के अथर्व बक्शी को विनर घोषित किया गया। पहली बार इस रियलिटी शो के दो विनर निकले। 
 
अविर्भव और अथर्व को ट्रॉफी के साथ 10-10 लाख रुपए की प्राइम मनी मिली। दोनों की अपनी गायकी से शो की शुरुआत से ही जजेस और दर्शकों को इंप्रेस कर रहे हैं। ऑडिशन के दौरान ही 12 साल के अथर्व बख्शी ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया था। नेहा कक्कड़ ने अथर्व की तुलना अरिजीत सिंह से की थी। 
 
एक एपिसोड के दौरान, विद्या बालन ने अथर्व को प्लेबैक का मौका देने के लिए अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को भी बुलाया था। वहीं 7 साल के अविर्भव एस ने उदित नारायण और गीता कपूर जैसे मेहमानों को अपने गाने से चौंका दिया। उन्होंने शुरू से ही हर किसी का दिल जीता है।
 
शो का विनर बनने के बाद अथर्व ने कहा, यह एक सपने के सच होने जैसा लगता है। मैं अपने परिवार को उनके अटूट समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने गुरु पवनदीप भैया का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और हर गुजरते दिन के साथ एक बेहतर कलाकार बनने के लिए मेरा मार्गदर्शन किया।
 
अविर्भव एस ने कहा, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीत गया हूं। मैं नेहा कक्कड़ मैम, अरुणिता दी और उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं कड़ी मेहनत करते रहने और आप सभी को गौरवान्वित करने का वादा करता हूं। मुझे बड़े होकर अरिजीत सिंह जैसा बनना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

येलो सूट में रश्मि देसाई ने गिराई हुस्न की बिजलियां, देखिए तस्वीरें