Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टार प्लस खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगा जन्माष्टमी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिरा करेंगी दादीसा संग परफॉर्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टार प्लस खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगा जन्माष्टमी, ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिरा करेंगी दादीसा संग परफॉर्म

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 24 अगस्त 2024 (15:00 IST)
Star Plus Janmashtami Celebration: तीज और रक्षाबंधन के खास मौकों का जश्न मनाने के बाद स्टार प्लस अब जन्माष्टमी के मौके पर 'हाथी घोड़ा पालकी, जन्मदिन कन्हैया लाल की' के नाम से एक खास जश्न लाने वाला है। ये सेलिब्रेशन 28 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक चलेगा। जन्माष्टमी में भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाता है और इस मौके को धूम-धड़ाके और उत्साह के साथ मनाया जाता है। 
 
जन्माष्टमी के मौके पर स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इस मौके पर स्टार प्लस के शो के कलाकार एक खास कार्यक्रम पेश करेंगे, जो इस उत्सव में चार चांद लगा देगा। इसमें कोई शक नहीं है कि जन्माष्टमी का जश्न स्टार परिवार के साथ बहुत ही रोमांचक और मनोरंजक होने वाले हैं।
 
कई दिल जीतने वाले परफॉर्मेंसेस में से, दादी सा ​​कावेरी और अभिरा का परफॉर्मेंस एक प्रमुख आकर्षण है और बिना किसी शक इसका सभी द्वारा इंतज़ार किया जा रहा है। शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दर्शकों ने दादी सा ​​और अभिरा को अक्सर संघर्ष करते देखा है। लेकिन अब, जब दोनों स्टार प्लस के जन्माष्टमी समारोह के लिए एक साथ आ रहे हैं, तो यह एक खुशी भरा पल होने का वादा करता है।
 
स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिरा उर्फ ​​समृद्धि शुक्ला ने कहाँ हाथी घोड़ा पालकी बर्थडे कन्हैया लाल की, जन्माष्टमी के त्यौहार को मनाने का एक अनोखा और अलग तरीका है, और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, और स्टार प्लस द्वारा सभी त्यौहार ग्रैंड तरीके से मनाए जाते हैं। मैं अनीता राज, जिन्हें दादीसा के नाम से भी जाना जाता है, के साथ परफॉर्म करूंगी और हम मैं नागिन तू सपेरा गाने पर डांस करेंगे। 
 
उन्होंने कहा, जैसा कि दर्शक जानते हैं, दादीसा और अभिरा हमेशा संघर्ष का सामना करते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें हमारे बीच कुछ मजेदार, मनोरंजक और अनोखे पल देखने को मिलेंगे। मैं दर्शकों को जश्न देखने और उन्हें जुड़ा हुआ महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरशद वारसी ने प्रभास के किरदार को बताया था जोकर, नाग अश्विन बोले- कल्कि 2 में शानदार दिखाने के लिए मेहनत करूंगा...