Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टार प्लस जल्द ही लेकर आ रहा नया शो 'मेंहदी है रचने वाली'

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टार प्लस जल्द ही लेकर आ रहा नया शो 'मेंहदी है रचने वाली'
, शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (13:42 IST)
स्टार प्लस ने जाने-माने टेलीविजन निर्माता संदीप सिकंद के साथ मिलकर इस प्यार के मौसम में अपने दर्शकों के लिए एक नई आधुनिक कहानी 'मेंहदी है रचने वाली' प्रस्तुत करने वाला है। यह आगामी शो दो अलग-अलग व्यक्ति, पल्लवी देशमुख और राघव रेड्डी की कहानी को जीवंत करता है, जिन्होंने अपने जीवन को एक दूसरा मौका दिया है।

 
हैदराबाद में स्थापित, इस शो में दो युवा प्रतिभाएं, शिवांगी खेडकर और साई केतन राव मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। एक तरफ जहां शिवांगी और साई को तेलुगू इंडस्ट्री में अपनी बेजोड़ अदाकारी के लिए जाना जाता है वहीं यह दोनों कलाकार पहली बार मुख्य किरदारों में हिन्दी टेलीविजन पर अपनी पहली शुरुआत करते दिखाई देंगे।
 
अपने नए शो की शुरुआत को लेकर रोमांचित शिवांगी खेडकर कहती हैं, यह मेरा पहला हिन्दी टीवी शो है और मैं इस मौके को पाने को लेकर आभारी हूं। एक अभिनेत्री के रूप में यह मेरे लिए यह एक नए चरण की तरह है और मैं लोगों द्वारा अपने काम को देखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि स्टार प्लस के शो में किसी भी एक्टर को कास्ट किया जाना उसके एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे ऐसा महसूस हुआ मानो मैं घर पर हूं।
 
webdunia
उन्होंने कहा, शो में मेरा किरदार बहुत मजबूत है और इस तरह के शक्तिशाली किरदार को निभाना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव है। इस शो की कहानी सही मायने में दिल को छू लेने वाली है और एक स्ट्रांग संदेश देने वाली है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक खुद को मेरी इस कहानी से जोड़ पाएंगे और छोटे पर्दे पर मेरी इस नई यात्रा में अपना समर्थन देंगे।
 
अपने नए शो को लेकर उत्साहित, अभिनेता साई केतन राव कहते हैं, यह शो एक ऐसा शो है जिसके साथ मुझे हिन्दी टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने के लिए खुशी हो रही है। जब मेरे सामने मेरे किरदार का वर्णन किया गया, तो इसने मुझे चौंका दिया। मैं बता नहीं सकता कि इस किरदार का मेरे लिए क्या मतलब है मुझे इसके लिए हामी भरनी ही थी।
 
उन्होंने कहा, यह कहानी आपके मन को आकर्षित करने वाली है। निश्चित रूप से यह शो बहुत अच्छा होने वाला है। इस किरदार के साथ मेरी यह आकांक्षा है कि मैं खुदको पूरी तरह इसमें ढाल सकूँ, ताकि मैं इस किरदार में खुद को डुबो सकूं और इसके साथ न्याय कर सकूं। इस शो की शूटिंग करना मेरे लिए एक बेहतरीन सीखने के अनुभव के समान है। इसके लॉन्च को लेकर मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं और उम्मीद है कि मेरा किरदार दर्शकों का आकर्षित कर पाएगा।
 
मेंहदी है रचने वाली जल्द ही स्टार प्लस पर लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस शो में कई चर्चित कलाकार जैसे मिलिंद फाटक, अस्मिता खटखटे, रुतुजा सावंत, प्रियंका धावले, सायली सालुंखे, हिमांशु बामजई, करण मनोचा, रागिनी शाह, तिलकराज जोशी, कृष्ण कौरव और सारिका राघव भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना महामारी के बीच रणवीर सिंह ने की कई ब्रांड्स के साथ करोड़ों की डील